Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Poems

Yaad Rahunga

याद रहूँगा मैं क्या तुमको बादल जब मेरी स्याही बरसायेंगे कितनी बारिशें, कितने मौसम मेरे ख़त बन जाएंगे दो पल हों जो पास तुम्हारे मुट्ठी में तुम मेरी कहानी पकड़ लेना कभी जो तुम हो थोड़ी अकेली इसे इत्मीनान से पढ़ लेना दूर सही मैं और न तुमको ज़रुरत पर इन साँसों को भी हिचकी का सहारा दे देना याद रहूँगा मैं क्या तुमको बादल जब मेरी स्याही बरसायेंगे कितनी बारिशें, कितने मौसम मेरे ख़त बन जाएंगे

मेरी कहानी बिखर गयी

खोले डाइयरी के कुछ पुराने पन्ने अभी और मेरी कहानी बिखर गयी कुछ सपने गिरे कवर के छेद से जैसे रिहा हुए हों क़ैद से मिली लाश कुछ वादों की वहाँ ना जाने कब किए थे खुदसे और कहाँ कुछ पन्नो बाद वो बे-अदब ‘मैं’ भी निकला ना डर था जिससे और ना कोई परवाह बे-अदब ‘मैं’ मुझसे पूछता है ये यहाँ एक अजीब सा शोर क्यूँ है तेरी सोच में आगे निकालने की होड़ क्यूँ है ये क्या तेरी आम सी ज़िंदगी है ये कौन है तू ये क्या बन गया है तू समझ ए बे-अदब नासमझ है इसीलिए तो हराम है तू दुनिए के कितने कायदों से अंजान है तू कुछ सलीखा सीख ले जीने का अब तो नुस्खे ले कामयाबी के अब तो किन कायदों की बात करता है तू किन वादों की बात करता है तू देख खुद को आईनो मे कभी क्या था और क्या है अब तू सुन ओ क़ायदे पढ़ने वाले सुन ओ सलीखे सिखाने वाले तू कोई मसखरा तो नहीँ क्योंकि तू ‘मैं’ तो नहीं हो सकता कहाँ गयी है मेरी वो बेपरवाही कहाँ है मेरा वो… 'ठा से' चुप करवाया फिर उसे कवर, पन्नो और ड्रॉयर में दबाया फिर उसे बंद किए डाइयरी के कुछ पुराने पन्ने अभी और मेरी कहानी दफ़्न हुई

Thoda Hindu Main

मंदिर भी मैं, मस्जिद भी मैं थोड़ा हिंदू मैं और तोड़ा मुस्लिम भी मैं हूँ शिया मैं, सुन्नी भी हूँ हूँ ब्राहमीन मैं, शुद्रा भी हूँ. कुंभ का नगा भी मैं और हज का हाजी भी मैं क़व्वाल मैं अली का, और फिर नंद का लाल भी तो हूँ. मथुरा के लाल मे मलांग हूँ मैं खोज लेना जब खवजा के शहेर में हो. क्या डालेगा मुझे एक डब्बे में तू, क्या पहचानेगा मुझे एक ठप्पे में तू नहीं मिलेगी मेरी पहचान एक ज़ात मे यू मैं तो दिन हूँ और फिर रात भी तो हूँ.